Jitni Dafa dekhu tujhe Lyrics in Hindi [2018] – Yasser Desai
Detail :
Song Title: Jitni Dafa dekhu tujhe
Singer: Yasser Desai
Music: Jeet Gannguli
Lyrics: Rashmi Virag
Lyrics in Hindi
जितनी दफ़ा देखूं तुम्हें
धड़के ज़ोरों से
ऐसा तो कभी होता नहीं
मिलके गैरों से) x 2
दूर जाना नहीं
तुमको है कसम
खुदसे ज्यादा तुम्हें
चाहतें हैं सनम
दूर जाना नहीं
मुझसे ऐ सनम
खुदसे ज्यादा तुम्हें
चाहतें हैं सनम
दिल में जो भी है
तेरा ही तो है
चाहे जो मांग लो
रोका किसने है
क़त्ल अगर करना हो
करना धीरे से
उफ़ भी नहीं निकलेगी
मेरे होठों से
दूर जाना नहीं
तुमको है कसम
खुदसे ज्यादा तुम्हें
चाहतें हैं सनम
दूर जाना नहीं
मुझसे ऐ सनम
खुदसे ज्यादा तुम्हें
चाहतें हैं सनम