Title- दिल उसे दो जो जां दे दे
Movie/Album- अंदाज़ Lyrics-1971
Music By- शंकर जयकिशन
Lyrics- हसरत जयपुरी
Singer(s)- आशा भोंसले, मो.रफ़ी
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
ये प्यार के नज़ारे हैं देख लो जिधर
अब नाचती है दुनिया खुशी का है असर
लो खत्म हुआ है ये आज का सफ़र
अब होगी सुहानी वो कल की सहर
दिल उसे दो जो जां…
जो सोचते रहोगे तो कुछ न मिलेगा
जो चुपके रहोगे तो काम न बनेगा
जो दिल में जलोगे तो अरमां रहेगा
जो बढ़ते चलोगे तो रास्ता मिलेगा
दिल उसे दो जो जां…
वो गुंचा नहीं है जो खिलना न जाने
वो बाद-ए-सबा क्या जो चलना न जाने
वो बिजली नहीं जो चमकना न जाने
वो इन्सां नहीं जो तड़पना न जाने
दिल उसे दो जो जां…