Ek Nazar Bas Ek Nazar Lyrics-Lata Mangeshkar, Munimji
Title : एक नज़र बस एक नज़र
Movie/Album: मुनीमजी (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर
एक नज़र बस एक नज़र
जाने तमन्ना देख इधर
एक नज़र बस एक नज़र…
कुछ तो बता ऐ जाने वफ़ा
तेरी अदा शर्माती है क्यों
हँस के लिपटती थी जो गले से
अब वो नज़र कतराती है क्यों
पहले लगाना फिर तरसना
ठीक नहीं मेरे दिलबर
एक नज़र बस एक नज़र…
हम भी हैं तेरे दीवाने
दिल भी है तेरा दीवाना
हम भी हैं तेरे दीवाने
रूह के सोये तार जगा के
छेड़ दे ऐसा अफसाना
दोनों जहां से हम खो जाएँ
कुछ भी रहे ना अपनी खबर
एक नज़र बस एक नज़र…