Title : है दुनिया उसी की
Movie/Album/Film: कश्मीर की कली -1964
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics : एस.एच.बिहारी
Singer(s): मो.रफ़ी
है दुनिया उसी की, ज़माना उसी का
मोहब्बत में जो हो गया हो किसी का
लुटा जो मुसाफ़िर दिल के सफ़र में
है जन्नत यह दुनिया उसकी नज़र में
उसी ने है लूटा मज़ा ज़िंदगी का
मोहब्बत में जो…
है सजदे के काबिल हर वो दीवाना
के जो बन गया हो तसवीर-ए-जाना
करो एहतराम उसकी दीवानगी का
मोहब्बत में जो…
बर्बाद होना जिसकी अदा हो
दर्द-ए-मोहब्बत जिसकी दवा हो
सताएगा क्या ग़म उसे ज़िंदगी का
मोहब्बत में जो..