Mujhse Mat Pooch Mere Lyrics -Lata Mangeshkar, Anarkali
Title : मुझसे मत पूछ मेरे
Movie/Album: अनारकली (1953)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
दिल की लगी है क्या, ये कभी दिल लगा के देख
आँसू बहा के देख, कभी मुस्करा के देख
परवाना जल रहा है, मगर जल रहा है क्या
ये राज़ जानना है तो, खुद को जला के देख
मुझसे मत पूछ मेरे इश्क़ में क्या रखा है
एक शोला है जो सीने में छूपा रखा है
दाग-ए-दिल दाग-ए-जिगर दाग-ए-तमन्ना लेकर
मैंने वीरान बहारों को सजा रखा है
मुझसे मत पूछ मेरे…
है ज़माना जिसे बेताब मिटाने के लिये
मैंने उस याद को सीने से लगा रखा है
मुझसे मत पूछ मेरे…
देखनेवाले मुझे दर्द-ए-मुहब्बत की कसम
मैंने इस दर्द में दुनिया को भुला रख है
मुझसे मत पूछ मेरे…