Ye Duniya Tere Dil Ki Lyrics- Md.Rafi, Shrimati 420
Title : ये दुनिया तेरे दिल की
Movie/Album: श्रीमती 420 (1956)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: मोहम्मद रफ़ी
ये दुनिया तेरे दिल की तस्वीर बाबा
तेरे हाथ है तेरी तकदीर बाबा
ये दुनिया तेरे दिल…
सितम करने वाले, सितम न फलेगा
जो तू दिल जलाये, तेरा दिल जलेगा
न टूटेगी ये गम की ज़ंजीर बाबा
तेरे हाथ है…
ये पलको पे आँसू, ये होंठो पे आहें
खुद अपने किये की मिली है सज़ायें
लगे हैं कलेजे पे सौ तीर बाबा
तेरे हाथ है…