Title – आते जाते हँसते गाते Lyrics
Movie/Album- मैंने प्यार किया Lyrics-1989
Music By- रामलक्ष्मण
Lyrics- देव कोहली, असद भोपाली
Singer(s)- लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम
आते जाते, हँसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
वो पहली नज़र, हल्का सा असर
करता है क्यूँ इस दिल को बेकरार?
रुक के चलना, चलके रुकना
ना जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार?
तेरा वो यकीं कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यों मुझको बार बार?
यही सच है, शायद मैंने प्यार किया
आते जाते, हँसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
होठों की कली, कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख्तियार
तुम कौन हो, बतला तो दो
क्यूँ करने लगी मैं तुम पे ऐतबार
खामोश रहूं या मैं कह दूँ
या कर लूँ मैं चुपके से ये स्वीकार
यही सच है, शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे, मैंने प्यार किया