Title~ ऐ चाँद तेरी चांदनी
Movie/Album~ तेरा जादू चल गया 2000
Music~ इस्माईल दरबार
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अल्का याग्निक, सोनू निगम
ऐ चाँद तेरी चांदनी की कसम
मेरे पास भी एक चाँद है
तुझमें तो फिर भी दाग है
मेरा चाँद तो बेदाग़ है
तेरी दूरियों की कसम
मेरा चाँद मेरे पास है
ऐ चाँद तेरी…
किरणों से भरी सुबह हो
तारों से भरी शाम
मौजों में तेरा चेहरा
फूलों में तेरा नाम
मेरे महबूब सनम
तू मेरा एहसास है
ऐ चाँद तेरी…
तारीफ़ करो ना इतनी तुम
साँसें हैं रुकी जाती
आती है शर्म-सी मुझको
आँखें हैं झुकी जाती
मेरी धड़कनों में सनम
हर घड़ी तेरी प्यास है
ऐ चाँद तेरी…