Title~ दिल को हज़ार बार Lyrics
Movie/Album~ मर्डर 2004
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ राहत इन्दोरी
Singer(s)~ अलीशा चिनाय
दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का झौंका झौंका झौंका
धोखा है प्यार यार, प्यार है धोखा
ढूँढेगा कोई बहाना
ढूँढेगा कोई निशाना
दिल का बाज़ार है यहाँ तो
दिल को दिलों से बचाना
दिल को हज़ार बार…
बचना इस आशिक से बचना
काँटों की दोस्ती से बचना
आँखों में भर दे अँधेरा
तुम ऐसी रौशनी से बचाना
दिल को हज़ार बार…