Title~ कहीं कहीं से हर चहरा Lyrics
Movie/Album~ दिल कहीं होश कहीं 2006
Music~ आदेश श्रीवास्तव
Lyrics~ निदा फ़ाज़ली
Singer(s)~ जगजीत सिंह, लता मंगेशकर, आशा भोसले
कहीं -कहीं से हर चेहरा
तुम जैसा लगता है
तुमको भूल ना पाएँगे हम
ऐसा लगता है
ऐसा भी एक रंग है
जो करता है बातें भी
जो भी इसको पहन ले वो
अपना सा लगता है
तुमको भूल ना पाएँगे हम
ऐसा लगता है…
और तो सब कुछ ठीक है लेकिन
कभी -कभी यूँ ही चलता फिरता शहर
अचानक, अचानक तन्हाँ लगता है
तुमको भूल ना पाएँगे हम
ऐसा लगता है…
अब भी यूँ मिलते हैं
हमसे फ़ूल चमेली के
जैसे इनसे अपना कोई
रिश्ता लगता है
तुमको भूल ना पाएँगे हम
ऐसा लगता है…