Title~ कौन मैं हाँ तुम
Movie/Album~ अजनबी 2001
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ उदित नारायण, अल्का याग्निक
हाँ तुम्हें तुम्हें तुम्हें, हम चाहते हैं
देखो ना तुमसे दूर जाकर, तुम्हारे पास आते हैं
कौन मैं, हाँ तुम
बस तुम, ओफ हो
हाँ तुम्हें तुम्हें…
थोड़ी सी मस्ती थोड़ा नशा है
कैसे बताऊँ इस दिल में क्या है
कोई अदा से बिजली गिराए
कोई नज़र से जादू चलाये
जाना मैंने जाना है
तू मेरा दीवाना है
कोई अनजाना है
कोई परेशान है
कौन मैं, हाँ तुम…
ये हुस्न तेरा कातिल बड़ा है
सारा ज़माना इस पे फ़िदा है
करने लगी है रुत बेईमानी
बच के है रहना हमको दीवानी
देखो आँखों-आँखों में
ऐसी मुलाकातों में
लुटे कोई बातों में
देखे कोई प्यार से
कौन मैं, हाँ तुम…