Title~ किसी ने मेरा नाम Lyrics
Movie/Album~ हासिल 2003
Music~ जतिन-ललित
Lyrics~ इसरार अंसारी
Singer(s)~ शान
किसी ने मेरा नाम लिखा
नाम मेरे पैग़ाम लिखा
प्यार लिखा इनकार लिखा
ये दिल गया वो गया
जाने मुझे क्या हो गया
दीवाना दिल ये खो गया
जाने मुझे क्या हो गया
किसी ने मेरा…
दिल तेरा क्यों रूठा है
चैन किसने लूटा है
हमको भी तो बता
कौन है वो क्या करती है
तुझको कैसी लगती है
हमको भी तो बता
हाँ उसका चेहरा देखने को
चाँद दिन में जागता है
उसकी ऐसी अदा
जाने मुझे क्या…
अब ये दिल जुड़ने को है
राज़ अभी खुलने को है
आएगा अब मज़ा
उसने तुझको यार कहा
या सॉरी स्वीट हार्ट कहा
अब चलेगा पता
हे उसने मुझको यार कहा है
एक नहीं सौ बार कहा है
वो भी रातों को जगती है
उसने दिन को शाम कहा है
वो करेगी वफ़ा
हाँ मुझे प्यार हो गया
दीवाना दिल ये खो गया
किसी ने मेरा…