Title – मुहब्बत के इशारों में Lyrics
Movie/Album- दुश्मन दोस्त Lyrics-1981
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- लता मंगेशकर
मुहब्बत के इशारों में
अकेले में हज़ारों में
हो तेरी कसम कहाँ-कहाँ तुझे ढूँढा
मुहब्बत के इशारों में…
मिलन की तमन्ना लिए
हो नज़र यूँ भटकती रही
जुदाई की दीवार से
वफ़ा सर पटकती रही
जवानी की पुकारों में
अकेले में हज़ारों में…
तेरा नाम लेता है दिल
हो जहाँ से गुज़रती हूँ मैं
मुझे क्यों सताए ना तू
तुझे प्यार करती हूँ मैं
निगाहों में नज़ारों में
अकेले में हज़ारों में…
मुहब्बत के इशारों में…