Title – रॉकी मेरा नाम Lyrics
Movie/Album- रॉकी Lyrics-1981
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- किशोर कुमार
दोस्तों को सलाम, दुश्मनों को सलाम
हे राॅकी मेरा नाम, राॅकी मेरा नाम, राॅकी मेरा नाम
दोस्तों को सलाम…
ये उमर है ऐसी तौबा, क्या पता कब क्या होगा
ज़रा सा बचपन, ज़रा सी जवानी
ज़रा सा मैं शरीफ़, ज़रा सा बदनाम
राॅकी मेरा नाम…
देख कर मुझे आते जाते, कहते हैं दुनिया वाले
वो आया झूम के, वो गया झूम के
दिलों का बादशाह, हसीनों का ग़ुलाम
राॅकी मेरा नाम…
मैं जिधर से गुज़र जाता हूँ, कुछ न कुछ कर जाता हूँ
चुराता हूँ मैं चैन, उड़ाता हूँ मैं नींद
सिखाता हूँ मैं प्यार, यही है मेरा काम
राॅकी मेरा नाम…