Ye Kya Kar Daala Tune Lyrics- Asha Bhosle, Howrah Bridge
Title : ये क्या कर डाला तूने
Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: आशा भोंसले
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
ये क्या कर डाला तूने…
वो खेल दिखाया तूने, मदहोश बनाया तूने
ओ जादूगर मतवाले, बेचैन बनाया तूने
तूने रे पिया, कैसा दिया, नज़रों का पैमाना
ये क्या कर डाला तूने…
जब आँख मिली शरमाऊँ, मैं खोयी-खोयी जाऊँ
आँखों की कलियाँ काँपे, जब सामने तुझको पाऊँ
सुन मेरे दिल, सपनो में मिल, दर्द हुआ दिवाना
ये क्या कर डाला तूने…
पहले था ज़माना फीका, अब लागे तीखा-तीखा
मौसम का दिल भी धड़के, कुछ हाल न पूछो जी का
मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ, प्यार से प्यार सजाना
ये क्या कर डाला तूने…